Saturday, 29 June 2013

Arya Samaj Mandir love marriage Delhi.

                                                              आर्य समाज:ARYA SAMAJ


Arya Samaj Mandir Arya Samaj

आर्य समाज की स्थापना  1875 में महर्षि दयानन्द जी ने बॉम्बे में की थी । महर्षि दयानन्द जी ने  ऐसे सुंदर समाज की स्थापना की थी जिसको समाज ने सम्मान की द्रष्टि से स्वीकार किया ।  महर्षि दयानन्द जी ने मनु का उदाहरण देते हुए कहा  हैं  कि आदमी  की पहचान उसके जन्म से नही उसके कर्म से होनी चाहिए ।महर्षि दयानन्द  जी ने एक स्वस्थ समाज की कल्पना के लिए इस समाज से सभी प्रकार का अन्धविश्वास एवं जात-पात को दूर करने के लिए इस आर्य समाज  की स्थापना की । 
 वास्तव में यदि समाज से  अन्धविश्वास एवं जात-पात जेसी बुराईयों को दूर नही किया गया  तो हम एक स्वस्थ समाज की आशा नही कर सकते । समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हमे इन बुराईयों  को समाज से दूर करना होगा । 
 समाज को स्वस्थ बनाने और समाज से बुराइयों को  ख़त्म करने के लिए ही महर्षि दयानन्द जी ने आर्य समाज मंदिरों में अन्तर्जातीय विवाहों का आयोजन किया । जिसके माध्यम से जातिवाद  को ख़त्म किया जा सके । लेकिन दूसरी जातियों में सादी की बात सुनकर लोग अपना सन्तुलन खो बैठते है और मरने  या मारने के लिए उतारू हो जाते है यदि आप चाहते है कि अपना समाज मजबूत एवं स्वस्थ बने तो हमे आर्य समाज का साथ देते हुए समाज से इस प्रकार  की बुराइयों को मिटाना होगा । 
गीता में भी लिखा है "जन्मना जायते शूद्रः कर्मणा द्रिज  उच्यते ।" जब इन्सान जन्म लेता है तो वह शूद्र के रूप में  होता है परन्तु समय के अनुसार बड़ा होने पर उसके कर्म से उसकी तुलना शूद्र ,वैश्य ,क्षत्रिय एवं ब्राह्मण के रूप में होती है । Arya Samaj Mandir Delhi.

अधिक जानकारी के लिए  ............आर्य समाज :ARYA SAMAJ

पता : ए- 54 ए  आर्य समाज मंदिर ,हरित विहार ,संत नगर बुराड़ी ,दिल्ली 110084. 

हरवीर शास्त्री  फोन नंबर 
       08585988301.

4 comments:

  1. This blog is really usefull for arya samaj marriage. Am really very waiting for your new blogs - Arya Samaj Marriage

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Safety of loving couples is paramount
    Keeping in view the seriousness of the security and privacy of loving couples and in compliance with the guidelines given by the Honorable Supreme Court regarding the security of loving couples, our Arya Samaj Mandir's privacy and security of bride and groom before or after marriage. Keeping in mind, no paper, information or information related to the marriage is sent to the bride or bridegroom's house or their parents, so that the identity of couples married in our temple can be kept confidential so that their lives Could not threaten the safety of At the same time they can be saved from committing heinous crimes like honor killing, murder, kidnapping by their parents or brothers, And to prevent loving couples from being forced to commit suicide. Which can save the lives of thousands of loving couples who are forced to die by jumping or hanging in front of the train on the next day, or they have to wash their hands from their parents or brother's hands.
    https://www.party.biz/blogs/49556/61192/can-arya-samaj-mandir-marriage-be-nullified
    Arya Samaj marriage procedure
    Arya Samaj marriage registration

    ReplyDelete