Sunday 30 June 2013

Arya samaj marriage procedure

                                                आर्य समाज मंदिर में विवाह कराने की प्रक्रिया


Arya Samaj Mandir Marriage Procedure


शादी  के तुरंत बाद शादी  का प्रमाण पत्र देने वाला यह  आर्य समाज मंदिर उत्तर  दिल्ली  में स्थित है । जिसमे लव मैरिज( Love marriage) ,अरेंज्ड मैरिज( Arranged marriage ) , एवं  अंतर्जातीय विवाह ( Inter-caste marriage )  सम्पन्न किये जाते हैं  और शादी  के बाद क़ानूनी  विवाह प्रमाण पत्र ( Legal Marriage Certificate)  भी दिया जाता है जो भारत में मान्य होता है । 
                 आर्य समाज मंदिर में विवाह कराने की प्रक्रिया के बारे  में जानने  के लिए आप  हरवीर शास्त्री जी से फोन नंबर  :  08585 988301 पर सम्पर्क  कर  सकते हैं  जो भी दिन आपको शुभ लगता है  मंदिर में आकर  आप बुकिंग करा सकते है  या फोन के माध्यम  से ही आप उस दिन की बुकिंग करा सकते है वैसे आर्य समाज मंदिर के अनुसार सभी दिन  शुभ माने जाते हैं । 
                                                                          आर्य समाज मंदिर में आप किसी भी दिन आकर शादी कर  सकते है  क्योंकि हमारे आर्य समाज मंदिर में किसी भी प्रकार  की छुट्टी नही होती है । अगर आप शादी करने  से पहले आर्य समाज मंदिर को देखना चाहते है तो आप आकर मंदिर को देख सकते है और इसके साथ ही साथ आप अपने कागजात से सम्बन्धी सभी औपचारिकताएँ( formalities ) भी पूरी कर  सकते है । कागजात से सम्बन्धी सभी औपचारिकताएँ( formalities ) पूर्ण  करने के लिए आप  आयु प्रमाण पत्र (age proof) जेसे दसवी  क्लास का प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र (Residence proof),लड़के  और लड़की के चार चार फोटो अपने साथ लेकर आ सकते है ।


Marriage Procedure


आप की तरफ  से ये सभी औपचारिकताएँ( formalities ) पूर्ण होने के बाद आर्य समाज मंदिर के पंडित जी द्वारा  आपका विवाह संस्कार आर्य समाज और हिंदु -रीतिरिवाजों  से   वैदिक मंत्रो  द्वारा  सम्पन्न करा दिया जायेगा । विवाह संस्कार पूर्ण  होने के  तुरंत बाद आर्य समाज मंदिर  की तरफ  से क़ानूनी  विवाह  प्रमाण पत्र  ( Legal Marriage Certificate ) भी दिया जाता है जो पूरे भारत में मान्य / वैध ( Legal )  होता है । हमारे  आर्य समाज मंदिर की तरफ से दिये गये वैध ( Legal ) विवाह प्रमाण पत्र  के आधार पर आप चाहे तो Marriage Registrar Office  से अपने विवाह को  पंजीकृत भी करा सकते हैं । इस प्रकार आर्य समाज मंदिर की तरफ से आर्य समाज मंदिर में विवाह कराने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है । Arya samaj marriage procedure.

|| READ IN ENGLISH ||

  1. MARRIAGE PROCEDURE
  2. ARYA SAMAJ MANDIR
  3. MARRIAGE REGISTRATION
  4. COURT MARRIAGE PROCEDURE
  5. CONTACT US

ARYA SAMAJ MANDIR
HARVEER SHASTRI JI
08585988301 and 09891065166


 

Saturday 29 June 2013

Arya Samaj Mandir love marriage Delhi.

                                                              आर्य समाज:ARYA SAMAJ


Arya Samaj Mandir Arya Samaj

आर्य समाज की स्थापना  1875 में महर्षि दयानन्द जी ने बॉम्बे में की थी । महर्षि दयानन्द जी ने  ऐसे सुंदर समाज की स्थापना की थी जिसको समाज ने सम्मान की द्रष्टि से स्वीकार किया ।  महर्षि दयानन्द जी ने मनु का उदाहरण देते हुए कहा  हैं  कि आदमी  की पहचान उसके जन्म से नही उसके कर्म से होनी चाहिए ।महर्षि दयानन्द  जी ने एक स्वस्थ समाज की कल्पना के लिए इस समाज से सभी प्रकार का अन्धविश्वास एवं जात-पात को दूर करने के लिए इस आर्य समाज  की स्थापना की । 
 वास्तव में यदि समाज से  अन्धविश्वास एवं जात-पात जेसी बुराईयों को दूर नही किया गया  तो हम एक स्वस्थ समाज की आशा नही कर सकते । समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हमे इन बुराईयों  को समाज से दूर करना होगा । 
 समाज को स्वस्थ बनाने और समाज से बुराइयों को  ख़त्म करने के लिए ही महर्षि दयानन्द जी ने आर्य समाज मंदिरों में अन्तर्जातीय विवाहों का आयोजन किया । जिसके माध्यम से जातिवाद  को ख़त्म किया जा सके । लेकिन दूसरी जातियों में सादी की बात सुनकर लोग अपना सन्तुलन खो बैठते है और मरने  या मारने के लिए उतारू हो जाते है यदि आप चाहते है कि अपना समाज मजबूत एवं स्वस्थ बने तो हमे आर्य समाज का साथ देते हुए समाज से इस प्रकार  की बुराइयों को मिटाना होगा । 
गीता में भी लिखा है "जन्मना जायते शूद्रः कर्मणा द्रिज  उच्यते ।" जब इन्सान जन्म लेता है तो वह शूद्र के रूप में  होता है परन्तु समय के अनुसार बड़ा होने पर उसके कर्म से उसकी तुलना शूद्र ,वैश्य ,क्षत्रिय एवं ब्राह्मण के रूप में होती है । Arya Samaj Mandir Delhi.

अधिक जानकारी के लिए  ............आर्य समाज :ARYA SAMAJ

पता : ए- 54 ए  आर्य समाज मंदिर ,हरित विहार ,संत नगर बुराड़ी ,दिल्ली 110084. 

हरवीर शास्त्री  फोन नंबर 
       08585988301.